भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा स्थित वारिश हॉस्पिटल के पास मनपा द्वारा बनाये जा रहे सार्वजनिक शौचालय में बिजली का शॉक लगने से मो. मुस्लिम अंसारी (21) नामक एक मजदूर की मौत हो गई है। इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश चव्हाण द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था, जहां मो. मुस्लिम अंसारी सहित कई मजदूर काम कर रहे थे। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद ठेकेदार द्वारा वहां काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षा के लिये गमबूट एवं हेलमेट आदि नही दिया गया था। मजदूरों के सुरक्षा का कोई उपाय न होने के कारण मो. मुस्लिम अंसारी बिजली के शॉक का शिकार हो गया है। उक्त प्रकार की जानकारी प्राप्त होने के बाद भोईवाड़ा पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook