Ads (728x90)

-स्कूलों में बाल संसद व  मीना मंच की भागीदारी कॆ साथ शिक्षा क़ो बढ़ावा देने कॆ दिए गए कई टिप्स
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज ।वजीरगंज कॆ संकुल संसाधन केन्द्र , मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा में मंगलवार को श्रीअरविंद सोसाईटी कॆ तत्वावधान में संकुल समन्वयक शैलेन्द्र कुमार कॆ देखरेख में संकुल स्तरीय शिक्षकों क़ा दो दिवसीय शून्य निवेश नवाचारों से शिक्षा व शिक्षण से बदलाव विषय पर दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुअा ।
  प्रशिक्षक विजय कुमार सिन्हा  ने बताया कि नवाचारित शिक्षा मूलभूत स्तर तक पहुँचे इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य विद्यालय बड़ही बिगहा में  संकुल स्तर कॆ 58 शिक्षक एवं शिक्षिकाओ  क़ो रुचिकर एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने कॆ उद्देश्य सें विशेष प्रशिक्षण देकर बच्चों में खेल खेल में किस प्रकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करेंगे ? टिप्स देकर प्रशिक्षित किया गया जिसके अन्तर्गत बाल संसद मीना मंच , खेल खेल में शिक्षा , कला शिल्प में सर्वांगीण विकास , अभिनव शिक्षण तकनीक , दैनिक बाल अखबार , भविष्य सृजन , चित्रकथा कॆ माध्यम से शिक्षा , सरल अंग्रेजी अधिगम , सामुदायिक सहभागिता , कंसेप्ट मैपिंग और छात्र प्रोफाइल कॆ नवाचार की शिक्षा से बच्चों में पढ़ाई क़ो लेकर रुचि पैदा करना एवं छात्रों की उपस्थिति क़ो बढ़ावा देना , समुदाय एवं विद्यालय से जुड़ाव तथा बच्चों में सर्वांगीण विकास की ऊर्जा बढ़ाने संबंधित कई टिप्स क़ा प्रशिक्षण दिया गया ।
   इस मौक़े पर प्रधानाध्यापक अखिलेश , नवीन कुमार , ललिता कुमारी , मिथलेश कुमार , राजेंद्र दास , उपेन्द्र कुमार यादव , कुमारी मंजू , कमलेश कुमार , गुड़िया कुमारी , सुषमा कुमारी , रामभुवन सिंह , मनीष कुमार , पिंकी माथुरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger