Ads (728x90)

शिवाजी नगर हादसे में घायल मरीजो का जाना हाल।
मुंबई  के शिवाजी नगर, में रविवार को  एक मकान गिरने से हुवे  हादसे  में घायल मरीजो का उपचार घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल  में चल रहा है, घायलों से मुलाकात करने  उत्तर-पूर्व मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष पर्निल नायर ने अस्पताल का दौरा किया औऱ  घायल मरीजो और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल पूछा और अस्पताल की अधीक्षक डॉ. विद्या ठाकुर के साथ बैठककर राजावाड़ी हॉस्पिटल और मरीजो से संबंधित चर्चा किया उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर्निल नायर के साथ राजावाड़ी हॉस्पिटल दक्षता समिति के सदस्य व मुंबई कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद मुकीम शेख, मुंबई कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि अब्दुल अंसारी, केतन शाह, गफूर खान,  सहित ब्लॉग कांग्रेस अध्यक्ष नासिर गौहर खान, दयानंद जगताप, संतोष गाडगे, जावेद चौगुले सहित जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा सूर्यवंशी, सुप्रिया कदम, मालती हावलादार, मनोज राजभर, रमेश घोलप सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ राजावाड़ी हॉस्पिटल के मेडिकल शोशल वर्कर श्री सोनावणे सहित अनेक डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger