संवाददाता,भिवंडी। महेश नवमी के उपलक्ष्य में भिवंडी माहेश्वरी मंडल के 61 वें वर्षगांठ के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में समाज के चार सौ अधिक लोग शामिल हुए । यह शोभायात्रा अजयनगर स्थित शिवालय से श्री गोपाल कृष्ण मंदिर तक निकाली गई थी। शोभायात्रा के बाद श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में शिवमहिमा पाठ किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे ।शिवमहिमा पाठ के बाद समाज के नए संपर्क माध्यम के लिए एमएमबी सारथी एप का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष अविनाश सिकची, उपाध्यक्ष पुसराज लोहिया, सचिव मोहन राठी, सांस्कृतिक मंत्री अरविंद जाजूू, कोषाध्यक्ष नवल करवा, भंडार मंत्री कन्हैयालाल पेडीवाल,सहसचिव विकास राठी, भवन मंत्री हरी लोहिया, महिला अध्यक्ष सीमा डागाा, सचिव सरीता बागडी, युवा अध्यक्ष अविनाश बाहेती, दुर्गा राठी तथा जगदीश बिहानी,कैलाश मूंदड़ा सहित माहेश्वरी समाज के लोगों ने अथक प्रयास किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook