Ads (728x90)

संवाददाता,भिवंडी।भिवंडी तालुका के कशेली स्थित शिल्पवास्तु इमारत में रहने वाली एक महिला अपने पति की  प्रति दिन की प्रताड़ना से तंग आकर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया था। गंभीर रूप से जल जाने के कारण उसे  उपचार के  लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के  दौरान उसकी मौत हो गई है। मृत्यु पूर्व महिला द्वारा दिए गए बयान के आधार पर नारपोली पुलिस ने उसके पति एवं देवर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।
   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  शिल्पवास्तु इमारत में अंजू विश्वकर्मा (27) अपने पति उमेश विश्वकर्मा एवं देवर मुकेश विश्वकर्मा के साथ रहती थी ।जहां उसका पति उमेश एवं देवर मुकेश उसे आए दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे।पति एवं देवर की प्रताड़ना से तंग आकर अंजू ने 15 जून को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया था  जिसे गंभीर रूप से जले अवस्था में उपचार के  सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कई दिनों तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।उक्त मामले में नारपोली पुलिस ने पहले आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया था  लेकिन मृत्यु पूर्व महिला द्वारा दिए गए बयान के अनुसार पुलिस ने उसके पति उमेश एवं देवर मुकेश के विरुद्ध आईपीसी की धारा-306,498 (अ) एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

Post a Comment

Blogger