संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के रांजनोली स्थित स्वीट हार्ट ऑर्केस्ट्रा बार के चालक ने कर्ज की रकम न लौटाने के लिये अपने ऊपर फायरिंग करायाा था जबकि फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से बार चालक के इस षड़यंत्र का खुलासा हुआ। घायलावस्था में बार चालक को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जिसे हॉस्पिटल से निकलते ही कोनगांव पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
ज्ञात हो कि रांजनोली स्थित स्वीट हार्ट ऑर्केस्ट्रा बार के चालक अमोल बोर्हाडे ने अपने किसी बार मालिक मित्र से तीन करोड़ रुपया कर्ज लिया था। लेकिन आर्थिक दयनीय होने के कारण वह कर्ज की रकम वापस नहीं कर पा रहे थे। पुलिस के अनुसार बार मालिक ने यूट्यूब पर देखा था कि कंधे पर गोली लगने से आदमी घायल तो हो जाएगा लेकिन उसकी मौत नहीं हो सकती है। जिसके बाद उन्होंने भिवंडी के कांदली गांव कपिल कथोरे एवं शांतिनगर के इरफ़ान शेख से मिलकर अपने ऊपर फायरिंग कराने का षड़यंत्र रचा था। जिसके अनुसार कपिल कथोरे एवं इरफ़ान शेख ने 28 मई की रात में ऑर्केस्ट्रा बार के चालक अमोल बोर्हाडे के ऊपर देशी पिस्टल से फायरिंग करके घायल कर दिया था। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में कपिल कथोरे एवं इरफ़ान शेख को इंदौर से गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया था।जिन्हें न्यायालय ने चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि बार चालक दोनों आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए उनकी सहायता कर रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने जब बार चालक अमोल बोर्हाडे एवं आरोपियों के मोबाइल पर की जाने वाली बातचीत की जांच की तो यह मामला प्रकाश में आया है।
Post a Comment
Blogger Facebook