भिवंडी।एम हुसेन।पतंजलि योग समिति भिवंडी द्वारा जागनाथ महादेव मंदिर हाल अंजूरफाटा में रविवार को देर शाम योग स्मरणिका का विमोचन एवं योग प्रतियोगिता 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 240 महिला, पुरूष एवं युवा व बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कुल 62 प्रतिस्पर्धी फाइनल मे पहुंचे थे। जिसमें 22 लोग तीनों उम्र ग्रुप मे विजेता घोषित हुए।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रेम रतन राठी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और शंकर ईगा के स्वागत गीत से हुआ। जिसमें भिवंडी के सभी योग शिक्षकों को योगा मेट देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर मुंबई प्रांत प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास के सुरेश यादव, तरूण व्यास, राजू ठक्कर, राम पलट यादव, रश्मि बेन, सुनिता व्यास और मीना ठक्कर सहित भिवंडी पूर्व, पश्चिम और ग्रामीण के सभी दैनिक योग कक्षाओं के साधक उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का परिचय भिवंडी बीएसएन प्रभारी निलेश पारेख, तथा संचालन भावना पारेख और सत्यम येमुलू ने संयुक्त रूप से किया।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी प्रेम रतन राठी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और शंकर ईगा के स्वागत गीत से हुआ। जिसमें भिवंडी के सभी योग शिक्षकों को योगा मेट देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर मुंबई प्रांत प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास के सुरेश यादव, तरूण व्यास, राजू ठक्कर, राम पलट यादव, रश्मि बेन, सुनिता व्यास और मीना ठक्कर सहित भिवंडी पूर्व, पश्चिम और ग्रामीण के सभी दैनिक योग कक्षाओं के साधक उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का परिचय भिवंडी बीएसएन प्रभारी निलेश पारेख, तथा संचालन भावना पारेख और सत्यम येमुलू ने संयुक्त रूप से किया।
Post a Comment
Blogger Facebook