कोतवाली मे जब से मनोज तिवारी ने काम सम्हाला है तब से अपराधियो की खैर नही इसी क्रम मे कल शाम के 6,20, पर कोतवाल मय हमराही सगरासुंदर पुर की तरफ गये थे तभी एक गाडी जो हरियाणा की है पर कुछ संदेह हुआ जब रोकने का प्रयास किया तो चालक गाडी ले कर तेजी से लक्ष्मणपुर की तरफ भागा पुलिस ने दौडाकर ट्रक को दबोच लिया उक्त गाडी की चेकिंग की गई तो गाडी मे 580 पेटी शराब बिभिन्न ब्रांड की बरामद हुइ चालक सुखबिन्दर सिंह सुत दशंन सिंह नीम शिवपुरी न्यु सिटी अम्बाला कैंट को गिरफतार किया गया जिसके कहने पर शराब लायी गयी थी वह फरार है उसका नाम योगेश अम्बाला बताया जा रहा है एक अज्ञात के उपर मुकदमा लिख कर पुलिस जेल भेज रही है बरामद शराब की किमत लाखो मे बतायी जा रही है पुलिस टीम मे कोतवाल मनोज कुमार तिवारी इन्द्रेश सिंह सुनील बिशाल धमेन्द्र कुमार थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook