Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी तालुुुका के अंजूर गांव स्थित पानी की टंकी के पास  श्याम किसन घरत अपनी घर में देसी दारू बनाने की  भट्टी चला रहे हैं जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस स्टेशन की पुलिस ने उक्त अवैध देसी दारू की भट्टी पर छापामार कर देसी दारू बनाने के लिए सामग्री व रसायन इस प्रकार कुल ६१०० रुपये कीमत की सामग्री
पंचों के समक्ष पंचनामा कर उसे वहीं  नष्ट कर दिया और आरोपी श्याम किसन घरत के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger