भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी मनपा द्वारा मनपा आयुक्त कार्यालय में एक जुलाई सोमवार के दिन समय सुबह 10 बजे लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है।उक्त संंदर्भ मेंं मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने लोकशाही दिन के लिए शिकायत दर्ज कराने वाले नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में तीन प्रति के साथ 15 जून तक जनसंपर्क कार्यालय में जमा करने का अनुरोध किया है। शिकायत कर्ता की शिकायत,निवेदन व्यक्तिगत होनी चाहिये और एक पत्र में केवल एक शिकायत ही दर्ज करनी है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। लोकशाही के दिन शिकायत कर्ता को मनपा आयुक्त कार्यालय में स्वंय हाजिर रहना आवश्यक है।15 जून के बाद मिलने वाले शिकायती पत्रों को लोकशाही दिन के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।
Post a Comment
Blogger Facebook