पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवे नाका स्थित निवासी गन्ना मजदूर मंगेश थोरात ने जालना स्थित मंठा के गन्ना काटने वाले मजदूरों के मुकादम विनोद रांक्षे (28) मानतोड़ी एवं भीमा राठौड़ (35) जातखेड़ा,जालना से लगभग छह महीना पहले गन्ना काटने के लिए पांच हजार रुपया अग्रिम बयाना लिया था। दोनों मुक़दामों के बार-बार कहने के बाद पांच हजार रुपया बयाना लेने के बाद भी मंगेश थोरात न तो जालना गन्ना काटने के लिए गया और न ही उनका पैसा वापस किया। जिससे नाराज होकर दोनों मुकदमों ने 12 जून को गन्ना मजदूर मंगेश थोरात को कार में जबरन बैठाकर उसे लेकर जालना चले गए थे। मंगेश के रिश्तेदार अमोल ठाकरे द्वारा कोनगांव पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों मुकदमों को जालना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook