संवाददाता,भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती मनाई गई । उक्त आयोजित कार्यक्रम में मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व सभागृह नेता खान मतलूब सरदार ने छत्रपती शाहू महाराज के फोटो पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया । उक्त अवसर पर मनपा मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरुलेकर, शिक्षण विभाग उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे, लेखापरीक्षक कालिदास जाधव, प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे, अग्निशमन अधिकारी दत्ता सालवी, शिक्षण विभाग कार्यालय अधीक्षक नेहाला मोमिन, आपत्कालीन विभाग प्रमुख ईश्वर आडेप, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुंले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्ग उपस्थित थेेे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook