Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । महेश नवमी के उपलक्ष्य में तथा माहेेश्वरी मंडल के 61 वें वर्धापन दिन के अवसर पर रविवार दिनांक 9 जून 019 को श्री गोपाालकृष्ण मंदिर भिवंडी टाकीज के सामने भिवंडी स्थित सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रक्ततदान शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें समाज के लोगों ने बढचढकर भाग लिया और 170 बोतल रक्त जमा किया गया है ।उक्त जमा रक्त्  आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों की सहायता के लिए निशुुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष अविनाश सिकची ने बताया कि हम श्री  माहेश्वरी मंडल द्वारा सेवाभावी रूप से आदिवासियों, गरीबों, मजदूरों तथा असहाय लोगों की निरंतर सेवा कर रहे हैं जो भविष्य में भी जारी रहेगी। इसी प्रकार 11 जून को सायंकाल 5 बजे से अजयनगर शिवालय से श्री गोपाालकृष्ण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा श्री गोपाालकृष्ण मंदिर में शिवमहिम्र पाठ सायंकाल 7 बजे से, समज का नया संपर्क माध्यम " MMB sarthi App"का लोकार्पण रात 8 बजे किया जाएगा और महाप्रसाद रात 8. 15 बजे सेे श्री गोपालकृष्ण मंदिर में हाल  में। उक्त अवसर पर श्री माहेश्वरी मंडल भिवंडी के अध्यक्ष अविनाश सिकची, उपाध्यक्ष पुसराज लोहिया, सचिव मोहन राठी, सांस्कृतिक मंत्री अरविंद जाजूू, कोषाध्यक्ष नवल करवा, भंडार मंत्री कन्हैयालाल पेडीवाल,सहसचिव  विकास राठी, भवन मंत्री हरी लोहिया, महिला अध्यक्षा श्रीमती सीमा डागाा, महिला सचिव श्रीमती सरीता बागडी, युवा अध्यक्ष अविनाश बाहेती, युवा  सचिव दुर्गा  राठी तथा जगदीश बिहानी उर्फ ताऊ आदि पदाधिकारी  कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।

Post a Comment

Blogger