महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने कहा कि तबरेज़ की हत्या के बाद एक मासूम लड़की की ज़िंदगी बर्बाद हो गई है उसके न सास है न ससुर है न परिवार में कोई देख रेख करने वाला है पति ही उसका मात्र एक सहारा था, उस लड़की को न्याय मिलना चाहिए । हत्यारे को कडी सज़ा मिले ताकि भविष्य में किसी दूसरे के घर का चिराग न बुझे ।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि देश मे धार्मिक आधार पर लीनचिंग बढ़ती जा रही है जो देश के लिए घातक साबित हो सकती है । आज मुस्लिम समाज बहुत ही आक्रोश में है, सरकार की जवाबदारी है कि वह ऐसे धार्मिक उन्मादी लोगों पर लगाम लगाए । सरकार एक तरफ नारा दे रही है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वस पर नारे के उलट देश मे काम हो रहा है यदि इसी तरह धर्म के आधार पर लोगों को प्रताड़ित कर मारा जाएगा तो अल्पसंख्यक समाज का विश्वास सरकार कैसे जीत पाएगी यह एक गंभीर विषय है ।
उक्त अवसर पर ज़की महबूब अंसारी , ज़ाकिर मोमिन , अख्तरी अंसारी , शबनम शेख , अनीसा अंसारी , इस्माइल थोरगे , अनस अंसारी , हकीम शेख़ , रमज़ान शेख आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook