भिवंडी । एम हुसेन ।भिवंडी मनपा में 41 वर्षों तक मुकादम के पद पर कार्यरत रहते हुए सेवा करने वाले विजय जाधव के सेवानिवृत्त होने के बाद मजदूर संगठन लेबर फ्रंट द्वारा सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथ मनपा विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा किसी भी क्षेत्र में हो लेकिन पूरी निष्ठा व निष्कलंक सेवा ही वास्तविक सेवा होती है।जिसे विजय जाधव ने अपनी सेवा के दौरान अच्छी तरह से निभाया है ।
बतादें कि 41 वर्ष की सेवा में मुकादम विजय जाधव के ऊपर जहां कोई आरोप नहीं लगा था वहीं उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मनपा को अपनी सेनाएं दी हैं । निष्कलंक सेवा को ध्यान में रखने हुये मजदूरों के संघर्ष करने वाले लेबर फ्रंट द्वारा एड.किरण चन्ने की अध्यक्षता में कामतघर क्षेत्र स्थित भावना ऋषि हाल में उनके सेवासंपूर्ति के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया था ।
उक्त अवसर पर प्रमुख अतिथ स्थायी समिति सदस्य विकास निकम,उपायुक्त पढंरीनाथ वेखंडे,शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़,सीताराम जाधव एवं प्रकल्प अधिकारी कैलाश पाटिल सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रकांत सोनवने, सुविधा चव्हाण, लीना तारे, शोभना मेढेकर, प्रियांका तांबे, सविता धोत्रे, श्याम गायकवाड, सूरज गायकवाड, विघ्नेश मसुना, संजय गायकवाड, अभिजित सकपाल, तुषार शेलार सहित लेबर फ्रंट के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अथक प्रयास किया है ।
बतादें कि 41 वर्ष की सेवा में मुकादम विजय जाधव के ऊपर जहां कोई आरोप नहीं लगा था वहीं उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ मनपा को अपनी सेनाएं दी हैं । निष्कलंक सेवा को ध्यान में रखने हुये मजदूरों के संघर्ष करने वाले लेबर फ्रंट द्वारा एड.किरण चन्ने की अध्यक्षता में कामतघर क्षेत्र स्थित भावना ऋषि हाल में उनके सेवासंपूर्ति के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया था ।
उक्त अवसर पर प्रमुख अतिथ स्थायी समिति सदस्य विकास निकम,उपायुक्त पढंरीनाथ वेखंडे,शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़,सीताराम जाधव एवं प्रकल्प अधिकारी कैलाश पाटिल सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रकांत सोनवने, सुविधा चव्हाण, लीना तारे, शोभना मेढेकर, प्रियांका तांबे, सविता धोत्रे, श्याम गायकवाड, सूरज गायकवाड, विघ्नेश मसुना, संजय गायकवाड, अभिजित सकपाल, तुषार शेलार सहित लेबर फ्रंट के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अथक प्रयास किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook