भिवंडी।एम हुसेन।भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय ने विभिन्न अपराधों में लिप्त सहित मुख्य रूप से गौमांस तस्करी के आरोप में भिवंडी के चार लोगों को दो वर्ष के लिए ठाणे, पालघर, रायगढ़ और मुंबई से तड़ीपार कर दिया गया है। भिवंडी परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल द्वारा उठाए गए इस कदम से गौमांस तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।
भिवंडी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर (रहमतपुरा) निवासी अजीज अमीन कुरेशी, आसबीबी (कल्याण रोड) निवासी दानिश नियाज आलम कुरेशी और सद्दाम उर्फ़ पापा नवाब कुरेशी सहित कल्याण निवासी वसीम इस्माइल अंसारी का तडीपार आरोपियों के नाम का समावेश है।
भिवंडी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर (रहमतपुरा) निवासी अजीज अमीन कुरेशी, आसबीबी (कल्याण रोड) निवासी दानिश नियाज आलम कुरेशी और सद्दाम उर्फ़ पापा नवाब कुरेशी सहित कल्याण निवासी वसीम इस्माइल अंसारी का तडीपार आरोपियों के नाम का समावेश है।
Post a Comment
Blogger Facebook