Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन । शहर के वराला तालाब की सुरक्षा दीवार में लोहे का एंगल लगाकर बीमारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है।पुलिस   द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   चंद्रमौलि कंची (58) पिछले काफी दिनों से दमा एवं टीबी की बीमारी से पीड़ित थे । काफी उपचार करने के बाद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी।टीबी एवं दमा की बीमारी के बावजूद वह देशी शराब का भी सेवन करते थे  जिसके कारण वह प्रायः शराब पीने के लिए घर से बाहर चले जाते ।
शराब पीने जाने के लिए वह घर से निकला था लेकिन बीमारी से तंग हो जाने के कारण वह शराब के ठेके पर जाने के बजाय वराला तालाब की सुरक्षा दीवार के अंदर की ओर लोहे का एंगल लगकर आत्महत्या कर लिया।जिसकी जानकारी दूसरे दिन मिली।उक्त मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है । 



Post a Comment

Blogger