Ads (728x90)

भिवंडी ।अच्छी स्वास्थ्य एवं निरोगी शरीर के लिए जिस प्रकार से नियमित व्यायाम आवश्यक है  उसी प्रकार  तनाव  से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक दिन सुबह उठकर योग करना एवं वाकिंग करना सभी पुलिस कर्मचारियों के लिये आवश्यक ह।| योग प्रशिक्षक धनपाल देशमुख भिवंडी पुलिस कर्मचारियों के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे । जिसमें 64 पुलिस कर्मचारी शामिल थे ।
   पुलिस कर्मचारियों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर एवं भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के आदेश पर पुलिस सप्ताह के अवसर पर निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अजयनगर स्थित शिवसेना शाखा के स्व. बालासाहेब सभागृह में सोमवार की सुबह सात बजे से नौ बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस कर्मचारियों को योग का प्रशिक्षण देने के लिए योगा टुडेस संस्था के अध्यक्ष धनपाल देशमुख उपस्थित थे| । योग प्रशिक्षक धनपाल देशमुख ने पुलिस कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों को बंदोबस्त के दौरान दिन-रात भागदौड़ करनी पड़ती है। जिसके कारण वे बार-बार तनाव ग्रस्त होकर विभिन्न बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। तनाव के कारण उनके पारवारिक जीवन  पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है ।जिसके लिए उन्हें नियमित व्यायाम एवं योग करना बहुत ही आवश्यक है। इस शिविर में निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस,बी.डी.जाधव,आदेश कोपाड़े,संदीप सुकरे सहित 64 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

Post a Comment

Blogger