अनूप मिश्रा, हिंदुस्तान की आवाज, बहराइच
नवाबगंज बहराइच रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद रोजेदारों के लिए ईद की नमाज काफी मायने रखता है कस्बा नवाबगंज व क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईदगाह में ईद के त्यौहार की खुशियों को मुस्लिम भाईयो ने नमाज के बाद एक दुसरे को मुबारक बाद के साथ शुरू किया। बुधवार की अल सुबह नए कपड़ों में ईद गाह पहुंचे स्थानीय कस्बा व आसपास के सभी छोटे बड़े, बूढ़े जवान सभी ने ईद उल फितर की नमाज अदा करके एक दुसरे को इस त्यौहार की मुबारक बाद दी। बच्चों ने भी नमाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ईद की नमाज अदा करने के साथ ही सभी ने देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी। ईद की चांद के दीदार के साथ ही शुरू हुई ईद के मुबारक बाद का सिलसिला । नमाज़ में हर बंदे अल्लाह की राह में इबादत का इज़हार करता दिखा। ऐसे में साल भर में ईद की नमाज़ अदा करने का अपना अलग ही महत्व है | ईद की विशेष नमाज़ के लिए स्थानीय कस्बा के लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी इस मौके पर इबादतगाहों में खासी रौनक और भीड़ रही । इसके साथ हजारों नमाजियों ने विशेष नमाज़ पढ़ी और अल्ला ताला को याद किया। सभी लोगों ने मुल्क की खुशहाली और अमन-चैन के लिए परवरदिगार से दुआ । ईद के मौके पर क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव सती जोर ,बनंकसही, चनैनी, बक्शी गांव, पृवितनी शरीफ, नौबस्ता, मिर्जापुर तिलक, चनहवा आदि गांव में ईद की नमाज अदा की गई जहां ईदगाह में जगह कम होने के बाद अल्लाह की रहमत में हाथ उठाने वाले मुस्लिम भाइयोंकहा जाता है कि आज के दिन अल्लाह को याद करने पर अल्लाह की रहमत बनी रहती है और पूरे साल उनके घर में खुशियां ही खुशियां बनी रहती है ईद की नमाज शांति पूर्वक कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी सिंह एसआई रामनारायण एसआई चंद्रपाल यादव एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे |
नवाबगंज बहराइच रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद रोजेदारों के लिए ईद की नमाज काफी मायने रखता है कस्बा नवाबगंज व क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईदगाह में ईद के त्यौहार की खुशियों को मुस्लिम भाईयो ने नमाज के बाद एक दुसरे को मुबारक बाद के साथ शुरू किया। बुधवार की अल सुबह नए कपड़ों में ईद गाह पहुंचे स्थानीय कस्बा व आसपास के सभी छोटे बड़े, बूढ़े जवान सभी ने ईद उल फितर की नमाज अदा करके एक दुसरे को इस त्यौहार की मुबारक बाद दी। बच्चों ने भी नमाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ईद की नमाज अदा करने के साथ ही सभी ने देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी। ईद की चांद के दीदार के साथ ही शुरू हुई ईद के मुबारक बाद का सिलसिला । नमाज़ में हर बंदे अल्लाह की राह में इबादत का इज़हार करता दिखा। ऐसे में साल भर में ईद की नमाज़ अदा करने का अपना अलग ही महत्व है | ईद की विशेष नमाज़ के लिए स्थानीय कस्बा के लोगों ने पहले से तैयारी कर रखी थी इस मौके पर इबादतगाहों में खासी रौनक और भीड़ रही । इसके साथ हजारों नमाजियों ने विशेष नमाज़ पढ़ी और अल्ला ताला को याद किया। सभी लोगों ने मुल्क की खुशहाली और अमन-चैन के लिए परवरदिगार से दुआ । ईद के मौके पर क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव सती जोर ,बनंकसही, चनैनी, बक्शी गांव, पृवितनी शरीफ, नौबस्ता, मिर्जापुर तिलक, चनहवा आदि गांव में ईद की नमाज अदा की गई जहां ईदगाह में जगह कम होने के बाद अल्लाह की रहमत में हाथ उठाने वाले मुस्लिम भाइयोंकहा जाता है कि आज के दिन अल्लाह को याद करने पर अल्लाह की रहमत बनी रहती है और पूरे साल उनके घर में खुशियां ही खुशियां बनी रहती है ईद की नमाज शांति पूर्वक कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी सिंह एसआई रामनारायण एसआई चंद्रपाल यादव एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे |
Post a Comment
Blogger Facebook