Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।बिहार से ट्रक चालक मामा के साथ घूमने के  मुंबई आने वाला  भांजा अचानक बीती रात ट्रक से गायब होने की घटना दया पार्क इमारत ,७२ गाला स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग अरविंद पथक ( १४ , मूल निवासी  ,बनोली ,बिहार ) लापता होने वाले भांजेे का  नाम है।यह लडका अपने ट्रक चालक मामा ब्रिजेंदर लालजी रॉय ( ४० निवासी .चिंतामणपूर ,बिहार ) के साथ क्लिनर बनकर  मुंबई घूमने के लिए  आया  था। भिवंडी ट्रक पहुंचने के बाद माल खाली कर वह दया पार्क इमारत के सामने रास्ते के किनारे ट्र्क पार्क कर ट्रक में सोया हुआ था ।परंतु सुबह उठने के बाद अनुराग ट्रक में नहीं दिखाा दिया । इसलिए उसे आसपास तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिला। जिसकारण वह भोईवाडा पुलिस स्टेशन में अनुराग के अपहरण का मामला दर्ज कराया है, भोईवाडा पुलिस स्टेशन के एपीआय संजय गायकवाड ने ट्रक चालक मामा ब्रिजेंदर की सहायता से अनुराग को तलाश करने का  काम शुरु कर दिया है।               
         

Post a Comment

Blogger