भिवंडी। एम हुसेन ।मनपा प्रभाग क्रमांक 4 अंतर्गत दीवान शाह रोड से कारीवाली ग्रामपंचायत तक जाने वाला मुख्य मार्ग विगत 1 वर्षों से पूर्णतया गड्ढों में तब्दील हो चुका है, उक्त मार्ग से यात्रा करने वाले सैकड़ों लोग गड्ढे में गिर चुके हैं जिसमें कई लोगों के हाथ पैर फ्रेक्चर हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस संदर्भ में अनेकोबार शिकायत करने के बावजूद भी मनपा प्रशासन मार्ग दुरुस्ती को लेकर लापरवाही बरत रहा है। मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण कारीवली क्षेत्र के हजारों नागरिक शीघ्र ही आंदोलन किए जाने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि, दीवान शाह दरगाह रोड से कारीवली गावं होकर भिवंडी,वसई मार्ग को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग विगत 2 वर्षों से मरम्मत न होने के कारण पूर्णतया गड्ढों में तब्दील हो गया है, मार्ग से चलने वाले पैदल यात्री जहां गड्ढे में गिरकर हाथ पैर तुड़वा रहे हैं वहीं दुपहिया, तिपहिया, चार पहिया चालक गडढ़ेयुक्त मार्ग से यात्रा करने के लिए साहस छोड चुके हैं। स्तिथि यह है कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी गड्ढा युक्त मार्ग पर जाना नहीं चाहती जिससे क्षेत्रीय लोगों को उपचार हेतु जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। गड्ढा युक्त मार्ग पर स्कूली वाहन भी जाने से कतराते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चों को दूरदराज स्कूलों तक शिक्षा ग्रहण हेतु घर से पैदल चलकर जाना मजबूरी बन गई है। गड्ढा युक्त मार्ग पर प्रतिदिन घटनाएं घटित होती हैं और गड्ढे में गिरकर लोग बीमार हो रहे हैं। भिवंडी से वसई की ओर जाने वाले शहर से जुड़े इस बायपास मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का दीवान शाह, कारीवली ग्राम पंचायत, आजमी नगर, 72 गाला नारपोली आदि क्षेत्रों की ओर आवागमन होता हैं। विगत 2 वर्षों से दुरुस्ती न होने के कारण मार्ग बेहद जर्जर व खस्ता हालत में है,स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित मनपा प्रशासन के अधिकारियों का कोई ध्यान मार्ग दुरुस्ती हेतु नहीं है। समूचे मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और गटरों से निकल कर पानी गड्ढों में जमा हो जाता है जिनमें लोग गिरकर अपने कपड़े गंदे और हाथ पांव तुड़वाने को मजबूर हैं। ड्रेनेज निर्माणकर्ता कंपनी द्वारा मार्ग के किनारे ड्रेनेज लाइन डालने हेतु खुदाई की गई है लेकिन गड्ढों को पूर्णतया नहीं भरा गया जिससे लोगों को वाहन द्वारा यात्रा करने की अपेक्षा पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों की मार्ग दुरुस्ती हेतु मनपा प्रशासन से की गई अनेक अपील भी बेअसर साबित हो गई है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि, भिवंडी मनपा प्रशासन क्षेत्रवासियों से कर वसूली पर जोर देता है लेकिन लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर कोई अपेक्षित ध्यान नहीं देता है।इस प्रकार मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है, क्षेत्रीय निवासी संदीप नाइक, रामकिशुन यादव,मुनव्वर शेख, असगर अंसारी, इरफान मोमिन आदि का कहना है की यदि मनपा प्रशासन तत्काल प्रभाव से मार्ग की दुरुस्ती पर ध्यान नहीं दिया तो 2 माह बाद होने वाली बरसात में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाएगा जो क्षेत्र के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।उक्त समस्याओं से तंग आकर क्षेत्र वासियों ने मनपा प्रशासन की मनमाने कार्यप्रणाली के विरुद्ध मोर्चा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि, दीवान शाह दरगाह रोड से कारीवली गावं होकर भिवंडी,वसई मार्ग को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग विगत 2 वर्षों से मरम्मत न होने के कारण पूर्णतया गड्ढों में तब्दील हो गया है, मार्ग से चलने वाले पैदल यात्री जहां गड्ढे में गिरकर हाथ पैर तुड़वा रहे हैं वहीं दुपहिया, तिपहिया, चार पहिया चालक गडढ़ेयुक्त मार्ग से यात्रा करने के लिए साहस छोड चुके हैं। स्तिथि यह है कि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी गड्ढा युक्त मार्ग पर जाना नहीं चाहती जिससे क्षेत्रीय लोगों को उपचार हेतु जाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। गड्ढा युक्त मार्ग पर स्कूली वाहन भी जाने से कतराते हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चों को दूरदराज स्कूलों तक शिक्षा ग्रहण हेतु घर से पैदल चलकर जाना मजबूरी बन गई है। गड्ढा युक्त मार्ग पर प्रतिदिन घटनाएं घटित होती हैं और गड्ढे में गिरकर लोग बीमार हो रहे हैं। भिवंडी से वसई की ओर जाने वाले शहर से जुड़े इस बायपास मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का दीवान शाह, कारीवली ग्राम पंचायत, आजमी नगर, 72 गाला नारपोली आदि क्षेत्रों की ओर आवागमन होता हैं। विगत 2 वर्षों से दुरुस्ती न होने के कारण मार्ग बेहद जर्जर व खस्ता हालत में है,स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित मनपा प्रशासन के अधिकारियों का कोई ध्यान मार्ग दुरुस्ती हेतु नहीं है। समूचे मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और गटरों से निकल कर पानी गड्ढों में जमा हो जाता है जिनमें लोग गिरकर अपने कपड़े गंदे और हाथ पांव तुड़वाने को मजबूर हैं। ड्रेनेज निर्माणकर्ता कंपनी द्वारा मार्ग के किनारे ड्रेनेज लाइन डालने हेतु खुदाई की गई है लेकिन गड्ढों को पूर्णतया नहीं भरा गया जिससे लोगों को वाहन द्वारा यात्रा करने की अपेक्षा पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों की मार्ग दुरुस्ती हेतु मनपा प्रशासन से की गई अनेक अपील भी बेअसर साबित हो गई है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि, भिवंडी मनपा प्रशासन क्षेत्रवासियों से कर वसूली पर जोर देता है लेकिन लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर कोई अपेक्षित ध्यान नहीं देता है।इस प्रकार मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है, क्षेत्रीय निवासी संदीप नाइक, रामकिशुन यादव,मुनव्वर शेख, असगर अंसारी, इरफान मोमिन आदि का कहना है की यदि मनपा प्रशासन तत्काल प्रभाव से मार्ग की दुरुस्ती पर ध्यान नहीं दिया तो 2 माह बाद होने वाली बरसात में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो जाएगा जो क्षेत्र के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।उक्त समस्याओं से तंग आकर क्षेत्र वासियों ने मनपा प्रशासन की मनमाने कार्यप्रणाली के विरुद्ध मोर्चा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook