भिवंडी ।एम हुसेन ।विवाह होने के दस वर्ष बाद भी संतान ना होने से निराश होने के कारण महिला ने पेट की तकलीफ़ और पैर के रोग से तंग आकर रविवार की सुबह एक महिला ने अपने घर की छत पर ओढनी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती देवी अवधेश सिंह (30) मृतक महिला का विवाह अवधेश सिंह से दस वर्ष पूर्व एक पावर लूम मजदूर के साथ हुई थी । विवाह के दस वर्ष होने के बाद भी उनके कोई संतान नहीं हुई थी। इसलिए वह हमेशा चिंतित रहती थी । इसी हताशा में रहने के कारण उसके पेट और पैर में भी तकलीफ़ होने लगी थी जिसकारण तथा संतान न होने के कारण से तंग आकर घर के अंदर के कमरे में छत के पंखे में ओढ़नी बांध कल दोपहर के समय अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । अवधेश सिंह को इस घटना की सूचना मिलने के बाद पड़ोसियों की सहायता से अपनी पत्नी के गले से फंदा निकाल कर उसे उपचार के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया । परंतु डॉक्टरों ने उपचार पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त आत्महत्या का मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया है,जिसकी विस्तृत जांच पुलिस नाइक तुषार बोरसे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook