Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।एसटी बस में लडके के साथ अंबाडी स्थित मायके जा रही थी कि  महिला के हैंडबैग को बिलेड से काटकर भीतर कॅरीबॅग में रखे हुए सोने के आभूषण व महत्व के कागजात चोरी कर फरार होने की घटना बीते कल दोपहर घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिपाली सचिन शेट्टी ( २६ निवासी .गोवेनाका ,भिवंडी ) नामक महिला अपने लडके के साथ अंबाडी स्थित मायके जाानेके लिए  भिवंडी एसटी स्टॅन्ड से भिवंडी - वाडा बस द्वारा जा रही थी। एसटी बस वंजारपट्टी नाका स्थित पहुंची ही थी कि उसी समय  दिपाली को हैंडबैग कटा हुआ दिखाई दिया,जिससे वह अपने हैंडबैग को चेक किया तो इसमेंं रखे हुए ३७ हजार रुपये कीमत के सोने के आभूषण  व कागजात  प्लास्टिक के कॅरीबॅग गायब पाई। जिससे भयभीत हुई दिपाली ने वंजारपट्टी नाका स्थित एसटीबस में से उतरकर निजामपूर पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का माामला दर्ज कराई है।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस हवालदार शैलेश गोल्हार कर रहे हैं।                 

Post a Comment

Blogger