Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।गत सप्ताह होने वाले सार्वजनिक लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एआईएमआईएम ने भिवंडी में पैठ जमाना शुरू कर दिया है। एआईएमआईएम के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नूरुल खान एवं नौशाद खान के साथ कई कार्यकर्ता एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं। जिन्हें एआईएमआईएम के विधायक एडवोकेट .वारिस पठान ने पार्टी में शामिल करते हुए भव्य स्वागत किया। इसके अलावा मौलाना शाह फैसल,अयाज अंसारी,फरीद खान,अब्दुल आज़मी,रफीक अंसारी सहित कई अन्य समाजसेवकों ने भी विधायक वारिस पठान के मार्गदर्शन में एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है। विधायक वारिश पठान ने एआईएमआईएम में शामिल होने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए  उनका मार्गदर्शन किया तथा भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी को इनके कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप इन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।उक्त अवसर पर एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता हमजा सिद्दीकी,फैज खान,अमूल कांबले,अयान शेख,अजहरुद्दीन शेख एवं शादाब खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger