संवाददाता, भिवंडी ।नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के कामतघर स्थित ब्रह्मानंद नगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही छह वर्षीय एक अल्पवयीन लड़की को ढ़ोल बनाने वाली दुकान में बुलाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया गया है पीड़ित लड़की की आजी की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने बलात्कार करने वाले नराधम के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने छह मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मानंद नगर के प्रतीक उर्फ़ माउली कुंभार (18) के पिता परमेश्वर कुंभार की तबला एवं ढोल वाद्य बनाने की दुकान है। दूकान के पास ही अपने घर के सामने खेल रही छह वर्षीय लड़की को ढ़ोल बनाने वाली दुकान में लालच देकर बुला लिया और दुकान में आते ही उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया। दर्द से कराहती लड़की जब अपने घर आई और अपनी आजी से व्यथा सुनाई तो उसकी आजी ने तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। नारपोली पुलिस ने प्रतीक उर्फ़ माउली को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय मे पेश किया जिसे मा न्यायालय ने छह मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है, उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय विष्णु आव्हाड कर रहे हैं ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मानंद नगर के प्रतीक उर्फ़ माउली कुंभार (18) के पिता परमेश्वर कुंभार की तबला एवं ढोल वाद्य बनाने की दुकान है। दूकान के पास ही अपने घर के सामने खेल रही छह वर्षीय लड़की को ढ़ोल बनाने वाली दुकान में लालच देकर बुला लिया और दुकान में आते ही उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया। दर्द से कराहती लड़की जब अपने घर आई और अपनी आजी से व्यथा सुनाई तो उसकी आजी ने तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। नारपोली पुलिस ने प्रतीक उर्फ़ माउली को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय मे पेश किया जिसे मा न्यायालय ने छह मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है, उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय विष्णु आव्हाड कर रहे हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook