भिवंडी। एम हुसेन ।गोदाम पट्टे में दापोडे सीमांतर्गत कृष्णा कॉम्प्लेक्स में माल की डिलीवरी हेतु आने वाले ट्रक क्लिनर की अचानक बीते कल रात में मृत्यु होने की घटना घटित हुुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के सुभाष बाबुराव जाधव ( ४५ निवासी .तुरोटी ,ता. उमरगा ) नामक क्लिनर आंध्रप्रदेश राज्य से प्लायवूड भर कर दापोडे स्थित गोदाम में खाली करने के लिए आया था। इसी दरम्यान मृत सुभाष की अचानक हालत बिगड गई और उसकी मृत्यु हो गई है।उसका मृतदेह अंत्यविधी मंगलवार को तुरोटी स्थित लेजाया गया है।उक्त मृत्यु का प्रकरण नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब गोरडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook