Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।कृष्णा खोरे पॅटर्न की धर्तीपर केंद्र सरकार की निधि से भातसा डेम से भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के शहापूर व भिवंडी के किसानों को  बीज के लिए पानी आपूर्ति करने की योजना तैयार की जाएगी। आगामी समय में भातसा  के बाएं व दाएं नहर का काम पूरा करके बंद पाईपद्वारा खेत में पानी उपलब्ध कराया जाएगा इस प्रकार का आश्वासन भाजपा ,शिवसेना ,रिपाई ,कुणबी सेना ,श्रमजीवी संघटना महागठबंधन के उम्मीदवार व सांसद कपिल पाटिल ने गत दिनों दिया है।शहापूर तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली प्रचार रैली में सांसद कपिल पाटिल ने सिंचाई हेतु किसानों के साथ खड़े हैैं इस प्रकार का आश्वासन दिया।उक्त अवसर पर शिवसेेना जिलाप्रमुख प्रकाश पाटिल ,भाजपा जिल्हाध्यक्ष दयानंद चोरघे ,भाजपा तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव ,शिवसेना तालुकाप्रमुख मारुती धिर्डे ,पूर्व विधायक दौलत दरोडा ,भरत बागराव ,शंकर खाडे,राम जागरे ,काशीनाथ भाकरे ,अशोक ईरनत ,कमलाकर घरत ,महिलाध्यक्ष निशिगंधा बोंबे आदि  सहित महागठबंधन के नेता भारी संख्या में  उपस्थित थे। महाराष्ट्र की २२ प्रतिशत लोकसंख्या मुंबई व ठाणे में रहती है।परंतु मुंबई-ठाणे में महाराष्ट्र के अन्य क्षत्रों से सब्ज़ भाजी व दूध की आपूर्ति की जती है।शहापूर तालुका के किसानों को भातसा डेम से पानी उपलब्ध होने से किसानों की कायापलट हो सकती है।इससे पूर्व भातसा डेम २० प्रतिशत पानी सिंचाई के लिए आरक्षित था परंतु निधि न होने के कारण शहापूर व भिवंडी के बाएं व  दाएंं नहर काम पूरा नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रयास से केंद्र सरकार की निधि से पश्चिम महाराष्ट्र के कृष्णा नहर १२ वर्ष रखडने वाला काम पूरा हो गया है।इसी धर्तीपर शहापूर केे किसानों को बीज के लिए पानी देने हेतु प्रयत्नशील हैं इस प्रकार की जानकारी सांसद कपिल पाटिल ने दी।इससे पहले  बहूसंख्य चुनाव में महंगाई व भ्रष्टाचार  मुद्दा था परंतु इस  चुुनाव  में यह मुद्दा नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए काम के विरुद्ध विरोधियों के पास कोई  मुद्दे नहीं है इसफर सांसद कपिल पाटिल ध्यान केंद्रित किया ।

Post a Comment

Blogger