संवाददाता,भिवंडी ।केएमई सोसायटी द्वारा संचालित रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज हाल में सोसायटी के पैटर्न मेंबर मुखतार फरीद की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल डॉ रविश अंसारी एवं विशेष अतिथि के रूप में केएमई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सह सचिव मोईद आग़ा,नदीम तासे,सायमन अबू जी के अतिरिक्त चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,मुख्लिस मदू,शब्बीर फ़ारूक़ी,वायसीएमओयू स्टडी सेंटर के को ऑर्डिनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और अशफ़ाक़ कबाडी आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में आर्ट्स,साइंस,कॉमर्स और एमसीवीसी की दस टीमों ने क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भाग लिया इन में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छः टीमों के बीच सेमीफाइनल मुक़ाबला हुआ।निर्णायक डॉ रविश अंसारीऔर काशिफ मोमिन के निर्णयानुसार तीन टीमें फाइनल मुक़ाबले के लिए चयनित हुईं।हर टीम में तीन प्रतियोगी शामिल थे।फाइनल मुक़ाबले में अंसारी इक़रा आसिफ,खान तहूरा मोहम्मद ज़फ़र और मोमिन इक़रा अयाज़ अहमद (ग्यारहवीं साइंस बी)पर आधारित टीम को विजेता टीम घोषित करते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार अलफ़िदा अब्दुल क़ादिर,अंसारी फसीह मुदस्सिर और अंसारी नेहा मोहम्मद नसीम(ग्यारहवीं आर्ट्स अ) पर आधारित टीम को उप विजेता घोषित करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे मुक़ाबले में सर्वाधिक सराहनीय प्रदर्शन हेतु खान तहूरा मोहम्मद ज़फ़र को जी.के.चैम्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया।बता दें कि उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरी तरह से आधुनिक साज सज्जा से परिपूर्ण डिजिटल प्रेजेंटेशन द्वारा आयोजित की गई थी।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने अपने उद्घाटन भाषण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और इस प्रकार के आयोजन को आवश्यक बताया। प्रतियोगिता का संचालन जी के प्रतियोगिता इंचार्ज सैय्यद रविश,जुनेद फ़ारूक़ी,शमीम इक़बाल मोमिन अलफिया मोमिन और रूहीन कुवारी ने किया। टेक्निकल टीम में मुदस्सिर शेख,सिब्तैन कशेलकर,अकरम अंसारी आदि सम्मलित थे।ज्यु कालेज के सुपरवाइज़र असरार पठान के मार्गदर्शन और स्टेज और आडिटोरियम मैनेजमेंट इंचार्ज जुनैद फ़ारूक़ी के साथ लुक़मान अंसारी,वसीम शेख,एजाज़ काज़ी,मक़सूद अंसारी,सैफ मोमिन तथा समस्त स्टॉफ के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।शमीम मोमिन ने उपस्थित अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। उप प्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी ने उपस्थित अतिथियों
और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment
Blogger Facebook