Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार व सांसद कपिल पाटिल के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आज गुरुवार को सायंकाल  साढेचार बजे भिवंडी के कामतघर स्थित जन सभा होगी।
भिवंडी 23 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रचार में तेजी लाने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया है। शिवसेना, भाजपा , रिपब्लिकन पार्टी, श्रमजीवी संघटना एवं कुणबी सेना के कार्यकर्ताओं ने भिवंडी शहर सहित दुर्गम भाग के ग्रामीणों से संपर्क साधा।अब प्रचार का आखिरी टप्पे की जनसभा हो रही है। कल्याण स्थित कुछ दिन पूर्व सभा हुई है, अब भिवंडी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आज कामतघर स्थित स्व. मोतीराम काटेकर मैदान में सायंकाल साढेचार बजे सभा होगी।उक्त अवसर पर शिवसेना नेता व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, शिवसेना के जिलाप्रमुख प्रकाश पाटिल, महागठबंधन के उम्मीदवार कपिल पाटिल, विधायक रुपेश म्हात्रे, किसन कथोरे, शांताराम मोरे, महेश चौगुले, नरेंद्र पवार, उपमहापौर मनोज काटेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, दयानंद चोरघे, शिवसेना सुभाष माने आदि उपस्थित रहेंगे।

Attachments area

Post a Comment

Blogger