Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।शहर के नागांव रोड ,कासिम नगर स्थित गॅलेक्सी सिनेमा के पीछे खुली जगह में कल्याण मटका नामक जुगार खेलते व खेलाने की जानकारी मिलने पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने छापा मारकर ३ जुवारियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें विजय चौरसीया  (२२ ),राजू राधेश्याम हरिजन ( २०) व शिवाजी जाधव (३५ )इस प्रकार तीन  जुवारियों का समावेश है तथा नासिर सैदुल्ला खान व तुफेल सोहेल शेख इस प्रकार फरार होने वाले जुवारियों का नाम है।उक्त जुवारियों के पास से ९८० रुपया नकद  व कल्याण मटका जुगार का साहित्य जब्त कर लिया है।आगे की जांच  पुह.अंकलेकर कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger