विधान भवन में अभिवादन
मुंबई, दि. ११ : महात्मा जोतिबा फुले की जयंति पर विधानभवन स्थित महात्मा जोतिबा फुले की पुर्णाकृति प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया गया। विधानमंडल सचिवालय के सचिव (कार्यभार) जितेंद्र भोले और विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे के निजी सचिव राजकुमार सागर ने महात्मा जोतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया ।
इस अवसर पर विधानमंडल सचिवालय के अवर सचिव रवींद्र जगदाले, सोमनाथ सानप, वि. स. पागे संसदीय प्रशिक्षण केंद्र के संचालक निलेश मदाने, विधिमंडल सचिवालय के कक्ष अधिकारी सुरेश मोगल, विनोद राठोड, सुरक्षा अधिकारी किशोर गायके एवं विधिमंडल सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
मुंबई, दि. ११ : महात्मा जोतिबा फुले की जयंति पर विधानभवन स्थित महात्मा जोतिबा फुले की पुर्णाकृति प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया गया। विधानमंडल सचिवालय के सचिव (कार्यभार) जितेंद्र भोले और विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे के निजी सचिव राजकुमार सागर ने महात्मा जोतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया ।
इस अवसर पर विधानमंडल सचिवालय के अवर सचिव रवींद्र जगदाले, सोमनाथ सानप, वि. स. पागे संसदीय प्रशिक्षण केंद्र के संचालक निलेश मदाने, विधिमंडल सचिवालय के कक्ष अधिकारी सुरेश मोगल, विनोद राठोड, सुरक्षा अधिकारी किशोर गायके एवं विधिमंडल सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
Post a Comment
Blogger Facebook