Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ नाशिक द्वारा संचालित एस.एच.ए.रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज भिवंडी अभ्यास केंद्र के बी.ए.तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए बी.ए.के बाद क्या,विषय पर मार्गदर्शन हेतु शिविर का आयोजन उर्दू बसेरा आडीटोरियम में रईस स्टडी सेंटर के कोआर्डीनेटर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।मार्गदर्शक के रूप में फहीम अब्दुल बारी मोमिन(समदिया जूनियर कालेज),अब्दुल मजीद अंसारी(सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल)और डॉ अबू तालिब अंसारी आमंत्रित थे।फहीम मोमिन ने आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए रवायती  उच्च शिक्षा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों में रोज़गार के अवसर जैसे रेलवे,स्टॉफ सलेक्शन कमीशन आदि के विषय में जानकारी दी साथ ही साथ यू.पी.एस.सी.और एम.पी.एस.सी. द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी।अब्दुल मजीद अंसार ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पूर्ती के लिए समय समय पर निकलने वाली जगहों के लिए फॉर्म आदि कैसे भरे जाते हैं और किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है विषय पर मार्गदर्शन किया।डॉ अबूतालिब अंसारी ने स्वास्थ और पर्स्नाल्टी डेवलप्मेंट की आवश्यकता और उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम से सर्वोत्तम बनने के लिए कठिन परिश्रम और दृढ निश्चय की आवश्यकता होती है।प्रतियोगी परीक्षाओं में वही सफल होता है जो मेहनत,लगन और उद्देश्य केंद्रित अध्यन के साथ परीक्षा में संमलित होता है।कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रशनो का संतोषजनक उत्तर भी दिया।उक्त अवसर पर स्टडी सेंटर के बी.ए.अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मोईनुद्दीन फलाही ने किया।
  

Post a Comment

Blogger