मुंबई : होली का त्यौहार ये उत्साह रंग से भरा हुआ एवचैतन्यसे पूर्ण होता है। होली त्यौहार के समय “पानी का दूरउपयोग ना करे” ये सन्देश सारे माध्यमों मे फैलाया जाता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर गेमईऑन इस संस्था ने अच्छी सोच को बढ़ावा देकर परिस्थिती की गंभीरता को रखकर “होली वाँटर वॉर्स बलून फाईट” ये गेम का निर्माण किया है। तंत्रज्ञान को हातो में ले कर हमें भी प्रगती करनी चाहिए। ये गेम की अच्छी सोच से बच्चे पानी का दूरउपयोग कम करेंगे ये हेतु से ये गेम निर्माण किया है। ये गेम प्लांट वर्सेस झोंबी ये गेम पर आधारित है। ये संकल्पना शिवांगी शर्मा एव अँड्रीन पेरेरा की है। और निखिल मालनकर कर यह मराठी युवकने ये गेम विकसित किया है। गणेश अहिरे और सोमनाथ भामे इन्होने इस गेम में कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।“होली वाँटर वॉर्स बलून फाईट” गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।
पानी हमारे जीवन का अविभाज्य घटक है। पानी के कमी के कारन पानी का मूल्य बढ़ा है। तंत्रज्ञान के युग में तंत्रज्ञान की मदत से यह गेम को विकसित किया है।निखिल मालणकर इस युवक ने भारतीय त्यौहार के कई सारे गेम निर्माण कये है। उनकी पतंग त्यौहार की गेम लोकप्रिय रह चुकी है। इस गेम को बहुत संख्यो में प्रसिद्धि दो ऐसा आवाहन सभी गेम प्रेमीयो को निखिल मालणकर ने दिया है।
अधिक जानकारी के लिए:
नैनेश जगताप: ८६५५८९५०८४
Post a Comment
Blogger Facebook