Ads (728x90)

-
भिवंडी के नागांव क्षेत्र स्थित आशीर्वाद हिन्दी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिन्दी प्रा.विद्यालय एवं डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल संचालित है जिसमें संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आर.यू.सिंह, फिल्म निदेशक देव पांडेय एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी चंदर पांडेय,समाजसेवक सी.के.गुप्ता,सुशील पालीवाल आदि उपस्थित थे।
        वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान तीनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक,शैक्षणिक एवं देश भक्ति के लिए संदेश देने वाले ड्रामा,लोकनृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें घरेलू महिलाओं एवं गरीब परिवार की लड़कियों पर किए जा रहे अत्याचार पर पगली ड्रामा, विभिन्न होटलों,दुकानों एवं घरों में कराई जा रही बालमजदूरी पर आधारित चाइल्ड लेबर ,आम नागरिकों के मौलिक अधिकार की जानकारी ड्रामा संविधान एवं देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो रहे सैनिकों के सम्मान में देश भक्ति ड्रामा को  अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्राथमिक स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार का लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गणेश पाटिल,आकाश पांडेय,एस.डी,चौगुले,ए.के.सिंह एवं महफूज अंसारी सहित स्कूल के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर का मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया गया।       
   उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आर.यू.सिंह, फिल्म निदेशक देव पांडेय एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी चंदर पांडेय,समाजसेवक सी.के.गुप्ता,सुशील पालीवाल एवं प्रमुख अतिथि भिवंडी शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी एवं पूर्व विधायक अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन के हाथों तीनों स्कूलों के आदर्श छात्रों एवं विभिन्न खेलों एवं शहर में आयोजित विभिन्न खेलों एवं ड्रामा आदि में विजयी होने वाले  छात्र-छत्राओं सहित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर चाचा नेहरु हिन्दी हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिलकुमार सिंह,श्रीराम हिन्दी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण सुर्याराव,उपमुख्याध्यापक आरिफ अंसारी,संतोष उपाध्याय,समाजसेवक कपिलदेव मिश्रा,मुरारी त्रिपाठी,वसीम खान सहित भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव की तैयारी एवं उसे सफल बनाने में स्कूल के मार्गदर्शक महेंद्र सिंह सर सहित शिक्षक आर.एम. श्रीवास,एस.डी.चौगुले,आकाश पांडेय,गणेश पाटिल,सज्जन मुल्ला,राहुल अहिरे,ए.के.सिंह.महफूज अंसारी,सचिन उपाध्याय,नमिता सिंह,सुषमा सिंह,मुदस्सिर जहां,आयशा मोमिन एवं तकदीस मोमिन,अंजू रानी,लाल बिहारी विश्वकर्मा एवं  साबिर अंसारी ने विशेष परिश्रम किया था, "जिनका मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह एवं आभार प्रदर्शन स्कूल के चेयरमैन वी.के.सिंह द्वारा प्रस्तुत  किया गया। 

Post a Comment

Blogger