-
भिवंडी शहर का कामतघर क्षेत्र मजदूर बहुल क्षत्र है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रगति शिक्षण सेवा संघ ने सब पढें सब बढें के उद्देश्य से 22 वर्ष पूर्व बाल विद्या निकेतन हिंदी हाईस्कूल व वंदनाताई काटेकर इंग्लिश स्कूल की स्थापना कामतघर ब्रह्मानंदनगर क्षेत्र में करके शिक्षा जगत में निरंतर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।जिसमें लगभग पंद्रह सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम कार्यरत है। उक्त स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन मंगलभवन सभागृह कामतघर स्थित गत 2 फरवरी को किया गया था ।इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, साथ ही इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों का स्वागत सत्कार भी किया गया और स्कूल के सभी शिक्षकों का सत्कार पुष्पगुच्छ देकर किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिवंडी मनपा उपमहापौर मनोज काटेकर,भाजपा गटनेता निलेश चौधरी,समाजसेवक दिनेश पाटिल,पत्रकार किशोर पाटिल,समाजसेविका चंदा बनर्जी,पराग इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता प्रदीप नागवंशी सहित अन्य कई मान्यवर उपस्थित थे ।सभी का स्वागत सत्कार संस्था के अध्यक्ष सुखारी सरोज, उपाध्यक्ष सरोज सर, सचिव आर के सरोज, आर.बी.सरोज व मनोज सरोज ने किया । उपमहापौर मनोज काटेकर ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप इन छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि यह छात्र समाज में अपना नाम रोशन कर सकें यदि इनका नाम होगा तो अपने स्कूल व शहर का नाम होगा। वहीं पराग इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता प्रदीप नागवंशी ने सभी छात्रों को आनेवाले भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है उन्हें अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षकों ने हरसंभव अंथक प्रयास किया।सूत्र संचालन सरोज सर ने किया ।
भिवंडी शहर का कामतघर क्षेत्र मजदूर बहुल क्षत्र है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रगति शिक्षण सेवा संघ ने सब पढें सब बढें के उद्देश्य से 22 वर्ष पूर्व बाल विद्या निकेतन हिंदी हाईस्कूल व वंदनाताई काटेकर इंग्लिश स्कूल की स्थापना कामतघर ब्रह्मानंदनगर क्षेत्र में करके शिक्षा जगत में निरंतर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।जिसमें लगभग पंद्रह सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम कार्यरत है। उक्त स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन मंगलभवन सभागृह कामतघर स्थित गत 2 फरवरी को किया गया था ।इस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, साथ ही इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों का स्वागत सत्कार भी किया गया और स्कूल के सभी शिक्षकों का सत्कार पुष्पगुच्छ देकर किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिवंडी मनपा उपमहापौर मनोज काटेकर,भाजपा गटनेता निलेश चौधरी,समाजसेवक दिनेश पाटिल,पत्रकार किशोर पाटिल,समाजसेविका चंदा बनर्जी,पराग इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता प्रदीप नागवंशी सहित अन्य कई मान्यवर उपस्थित थे ।सभी का स्वागत सत्कार संस्था के अध्यक्ष सुखारी सरोज, उपाध्यक्ष सरोज सर, सचिव आर के सरोज, आर.बी.सरोज व मनोज सरोज ने किया । उपमहापौर मनोज काटेकर ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप इन छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि यह छात्र समाज में अपना नाम रोशन कर सकें यदि इनका नाम होगा तो अपने स्कूल व शहर का नाम होगा। वहीं पराग इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता प्रदीप नागवंशी ने सभी छात्रों को आनेवाले भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की अच्छी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है उन्हें अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षकों ने हरसंभव अंथक प्रयास किया।सूत्र संचालन सरोज सर ने किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook