अजमेर से लौटकर मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट
अजमेर के कायड़ मैदान में बुधवार को कांग्रेस सेवादल का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 13 फरवरी को शुरू हुआ. करीब 35 साल बाद यहां सम्पन्न हुवे इस अधिवेशन में देश भर से सेवादल कार्यकर्ता जुटे रहे हैं जो दो दिनों 14 फरवरी 2019 तक विभिन्न सत्रों के जरिए संगठनात्मक मजबूती के साथ खुद को वैचारिक रूप से अधिक सशक्त बनाये जाने पर जोर दिया गया. इस अधिवेशन की शुभारंभ गांधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव ने ध्वजारोहण कर किया. उसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने देश के कोने कोने से आये सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे उत्साह बढ़ाया, और कहा तब लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे चोरो से , देश का रंग तिरंगा नही चलेगा दोरंगा और देश मे नफरत की भाषा करने वालो को जवाब देने के लिए सेवादल को तैयार रहना होगा। उक्त अवसर पर गांधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव भाईजी और सिविराधिपति प्यारी जान ने भी संबोधित किया। साथ ही मिशन 19 के लिए सेवादल को आगे करके चुनाव अभियान का शंखनाद किया. उसके बाद सेवादल की प्रदर्शनी का उद्धाटन किया इस प्रदर्शनी में सेवादल की सुरुवात से आज तक के दुर्लभ व ऐतिहासिक चित्रो को प्रदर्शित किया गया था। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी भाई देसाई, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के महासचिव रामजी लालजी, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के महामंत्री व राजस्थान के प्रभारी लालजी मिश्रा, व अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के महामंत्र मिस्टर गुरुंग सहित सिविराधिपति व कर्नाटक प्रदेश सेवादल अध्यक्ष प्यारी जान, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के सचिव व मुंबई प्रभारी अशोक राज आहूजा, मध्यप्रदेश प्रभारी मीर साहेब शोयब अली, गोवा के प्रभारी राकेश शेट्टी, कर्नाटक के प्रभारी विनोद कोलपकर, उत्तरप्रदेश के प्रभारी जेपी तिवारी, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आईटी सेल के प्रमुख किरण मोरिस, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के कार्यालय प्रमुख पूरन सिंह, सीपी जोशी, अमरजीत सिंग, मधु गुरंग, शंकर सिंग गौडा पाटिल, मंगल सिंग सोलंकी, जर्नादन रेड्डी, चन्द्रकान्त दायमा, शशिकांत थोरात सहित अनेक राज्यों के प्रभारी व ग्राउंड में भारी संख्या में हजारों की संख्या में सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
These tips may help readers to make new idea on their own writing works. Anything we taken info from the blogs we have to implement that in for all objectives and purposes then only we can know that correct thing clearly. Yet it's no convincing reason to do it since you have clarified the concepts well. The clarified just which make easy to understand to the users. This kind of ideas may improve you well in writing. If you are looking for a new pan then you can apply new pan card here in a little process. This service is safe to make a new pan card risk free.
ReplyDelete