Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।शिवाजी महाराज चौक से हाफिज जी बाबा दर्गाह के रास्ते से पैदल जाते हुए वृद्ध महिला को दो चोरों ने पता पूछने के बहाने एक उनके गले से ३० हजार रुपये के सोने की चैन व ओम चिन्ह का पान  लूटने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलवंती एकनाथ भोईर ( ५७ निवासी .कोंबडपाडा ) नामक महिला  शिवाजी महाराज चौक से वंजारपट्टी नाका स्थित जाने के लिए पैदल चलते जा रही थी।उसी समय दो अज्ञात चोर उसे हाफिज जी बाबा दर्गाह के पास रोककर पता पूछने के बहाने उससे बात करते हुए गले से ३० हजार रुपये का एक तोले का सोने का चैन व २ ग्राम का ओम चिन्ह का पान इस प्रकार से आभूषण  चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त आभूषण चोरी का मामला निजामपूर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि  एस.एस.भुजबल कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger