Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । एक प्रेमी ने विवाह से पूर्व नग्नावस्था का फोटो वायरल करने की धमकी देकर ३२ वर्षीय विवाहिता के घर में ही जबरदस्ती बलात्कार करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है ।उक्त घटना भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत यतीम खाना परिसर में घटित हुई है।पीडिता ने उक्त प्रकरण में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में  नराधम प्रेमी बलात्कार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। बलात्कारी परवेज  मामला दर्ज होने की सुगबुगाहट लगते ही  फरार हो गया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह पूर्व पीडिता का नराधम परवेज से प्रेम संबध था इसी कारण उसे प्रेम के चक्रव्यूह में फंसाकर दगाबाज प्रेमी ने पूर्व मार्च २०१८ में उसके घर में आकर  बलात्कार किया था। उस समय  नराधम ने अपने मोबाईल में पीडिता का नग्नावस्था का फोटो निकाल लिया था। परंतु कुछ वर्षों के बाद पीडिता का विवाह दूसरे के साथ हो गया था। उसके बाद ही यह नराधम पुन: शारीरिक संबंध कायम करने के लिए मांग करने लगा परंतु पीडिता ने इनकार कर दिया जिसपर विवाह से पूर्व नग्नावस्था का फोटो वायरल करने की धमकी देकर तथा तेरे लडके को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके घर में ही बलात्कार किया। नराधम की धमकी और अत्याचार से तंग आकर पीडिता ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में  नराधम परवेज के विरुद्ध बलत्कार का तथा उसके लडके को जान से मारने की धमकी देने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस  उपनिरीक्षक योगेश दाभाडे कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger