Ads (728x90)



-
आरपीआई भिवंडी तालुका अध्यक्ष भरत जाधव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भिवंडी तहसीलदार शशीकांत गायकवाड को ज्ञापन  देकर शासन से मांग की है कि अंबरनाथ में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले पर हमला करने वाले तथा उसके पीछे षड्यंत्र रचने वाले की  जांच कर उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस शिष्टमंडल में भिवंडी तालुका ग्रामीण आरपीआई अध्यक्ष भरत जाधव , महासचिव नारायण जाधव, तालुका महिला आघाडी अध्यक्षा संगीता गायकवाड, महिला कार्यकर्ता सुवर्णा रमेश नाइक, कोषाध्यक्ष सुषमा जाधव, सिद्धेश्वर मुदलियार, श्री राम जाधव, राजू सरदार, संदेश गायकर, शुभम जाधव, आरपीआई युवक जिला उपाध्यक्ष रोशन जाधव,नीलेश अपणकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
               भिवंडी तहसीलदार शशीकांत गायकवाड को दिए गए ज्ञापन में आरपीआई भिवंडी ग्रामीण तालुका अध्यक्ष भरत जाधव ने शासन से मांग की है कि पूर्व 8 दिसंबर 2018 को अंबरनाथ के एक कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्वों ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर हमला कर दिया था। इस हमले के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र होने की आशंका व्यक्त की गई है। ज्ञापन में कहा गया है उक्त मामले की जांच में की जा रही लापरवाही के कारण  आज भी षड्यंत्र कारी खुले घूम रहे हैं। जिसकी  जांच कर मुख्य आरोपी प्रवीण गोसावी के साथ षड्यंत्र रचने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए, साथ ही हमले के समय मंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया जाए। इसी के साथ रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।

Post a Comment

Blogger