भिवंडी -निजामपूर शहर महानगरपालिका , महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल ( महाराष्ट्र शासन) व स्पेक्ट्रम अकेडमी, नाशिक द्वारा संयुक्त रूप से स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर का आयोजित किया गया है। उक्त शिविर में महानगरपालिका के कामगार,व उनके परिवार तथा महाविद्यालय व माध्यमिक स्कूल के विध्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा पूर्व तैयारी मार्गदर्शन प्रशिक्षण दिनांक 18 जनवरी 2019 को सुबह 11 बजे से स्व.गाजेंगी सभागृह, कोंबडपाडा, भिवंडी स्थित योजित किया जाएगा। उक्त मार्गदर्शन सत्र में केंद्रीय परीक्षा यु पी एस सी, राज्यस्तरीय एम. पी, एस. सी. तथा पुलिस निरीक्षक, वस्तू सेवाकर निरीक्षक, कर निर्धारण अधिकारी, महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग, बैंक स्पर्धा परीक्षा, स्टाफ सिलेक्शन,रेल्वे स्पर्धा परीक्षा, एमबीए प्रवेश परीक्षा, लिपिक टंकलेखक, पुलिस भरती, तलाठी भरती के लिए पूर्व तैयारी मार्गदर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है इसलिए सभी महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी इस शिविर का लाभ उठाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित रहें इस प्रकार का आवाहन कामगार कल्याण अधिकारी डॉ.सुनिल भालेराव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook