नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले मनोज कादेे की पत्नी का उसकी बहन के पति के साथ अनैतिक संबंध होने की शंका के कारण पति मनोज कादेे बार बार गालीी-गलौज व मारपीट करता था।जिसकाारण प्रतिदिन की शारीरिक व मानसिक शोषण से तंग आकर पत्नी बच्चों को लेकर घर छोडकर जाती हूं ऐसा बोली।जिस पर आक्रोशित हुए पति ने गाली-गलौज कर लातघूंसों व लकडी बांबू से मार कर गंभीर रूप से जखमी कर दिया।जिसकाारण प्रतिदिन केे अत्यायाचार से तंग आकर पत्नी ने किचन रूम में रखे हुए बोतल का रॉकेल शरी पर डाल लिया और माचिस की जलती तीली से स्वयं को आग लगाने की घटना बीती रात रेतीबंदर ,काल्हेर स्थित घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी मनोज कादे (४० निवासी .संजीवनी कॉम्प्लेक्स ,काल्हेर )नामक महिला को उसका रिक्शा चालक पति मनोज सुभाष कादे ( ४३ ) पत्नी को तेरा बहन के साथ अनैतिक संबंध है इस प्रकार की शंकावश उसके साथ बार बार गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था।इसी कारण उसने दो लडकी व एक लडके को साथ लेकर घर छोडकर जाने का निर्णय लिया।पत्नी के इस निर्णय से आक्रोशित मनोज कादे ने रात 8.30 बजे के समय पत्नी संजिवनी को गाली-गलौज कर लकडी बांबू से सिर आदि भाग पर मारकर गंभीर रूप से जखमी कर दिया। इस प्रकार से प्रतिदिन के अत्याचार से तंग आकर संजिवनी ने अपने शरीर पर रॉकेल डालकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया जिसमें वह ५० प्रतिशत जल गई थी जिसे इसी अवस्था में उपचार हेतु ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उपचार के दरम्यान मृृत्यु हो गई है। पत्नी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले पति मनोज कादे के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसे बुधवार को दोपहर के समय गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय विष्णू आव्हाड कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook