Ads (728x90)

भिवंडी - ठाणे महामार्ग पर बीती रात एक मोटरसाइकिल द्वारा आने वाले चोरों ने अलग अलग स्थानों से तीन लोगों के हाथ से ३ मोबाईल छीनकर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। उक्त प्रकार की मोबाईल चोरी की घटना के बाद  शहर में हडकंप मचा हुआ है। उक्त मोबाईल चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी - ठाणे महामार्ग पर कशेली टोलनाका के आगे रिक्शा में बैठे रोहित शिवलाल राजभर (२४) के दाहिने ओर से मोटरसाइकिल पर बैठकर आने वाले तीन लोग आए, जिसमें से पीछे बैठे युवक ने  राजभर के हाथ से १२ हजार रुपये कीमत का मोबाईल छीनकर फरार हो गए तथा पुर्णा बसस्टॉप पर गाडी की प्रतीक्षा करते हुए खडे  हुए इंद्रपाल जगतराम सोनकर ( ३५ ) के हाथ से ८ हजार रुपये का मोबाईल यही तीनों छीनकर फरार हो गए हैं, इसी प्रकार तीसरी घटना  चोरों ने अंजूरफाटा स्थित कुमारी टिविकल दर्जी (२० ) नामक युवती के हाथ से १४ हजार रुपये का मोबाईल छीनकर फरार हो गए हैं।उक्त मोबाईल चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने मोटरसाइकिल सवार अज्ञात तीनों लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक डी. सी. केदार कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger