Ads (728x90)

-
भिवंडी क्षेत्र में स्वास्थ्य,शिक्षा एवं विकास के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था ऑपरेशन मुक्त ने भिवंडी शहर के विकास के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया हैै।
   गौरतलब है कि भिवंडी की जर्जर व खराब सड़कें,स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रसिद्ध सामााजिक संस्था ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉ.शफीक सिद्दीकी द्वारा गणेश सोसायटी स्थित स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल में 'ब्राईट सिटी डेवलपमेंट ऑफ़ भिवंडी' के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर,इंजीनियर,अधिवक्ता एवं शिक्षक सहित भारी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।उक्त काार्यक्रम में डॉ.शफीक सिद्दीकी ने शहर विकास के लिए मनपा सहित अन्य विभागों से किए गए पत्र व्यवहार की जानकारी देते हुये बताया कि मनपा प्रशासन पूूर्व कई वर्षों से उन्हें आश्वासन पर आश्वासन ही देकर काम चला रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जब रायसुमारी किया तो ज्यादा लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए भिवंडी के विकास के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने के लिए जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. यासीन काजी ने सर्वसम्मति से ब्राईट सिटी डेवलपमेंट ऑफ़ भिवंडी के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल करने की घोषणा की है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.शफीक सिद्दीकी ने आए हुए मान्यवरों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डब्ल्यूएचओ के डॉ.आनंद सोनटक्के ने गोवर रूबेला के बारे में जानकारी देकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक शुक्ला,खलील लारी,शकील शेख,इकबाल मोमिन,सुहेल खान,अजय पांडेय,शाहिद शेख,दीनानाथ एवं लालमणि यादव आदि ने विशेष प्रयास किया। उक्त सभी के प्रति आयोजक डॉ शफीक सिद्दीकी ने आभार व्यक्त किया । 

Post a Comment

Blogger