पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,कल्याण रोड नवी बस्ती नेहरू नगर निवासी सुमय्या का विवाह शास्त्री नगर निवासी रिजवान अली मोमिन के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के उपरान्त ससुराल वालों द्वारा सुमय्या से सोफा, कलर टीवी, स्कूटी आदि सामान लाए जानें का निरंतर दबाव बनाया जा रहा था और सुमय्या द्वारा इंकार किए जानें पर मारपीट गाली-गलौज पति रिजवान व सास रेशमा मोमिन द्वारा प्रतिदिन दिया जाना आम बात हो गई थी। विवाहिता सुमय्या द्वारा ससुराल से सामान नहीं लाए जानें से नाराज पति रिजवान नें अपनें भाई शहवाज के सामनें पत्नी सुमय्या को एक ही बार में 3 बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर वैवाहिक जीवन खत्म किए जानें की 4 दिन पूर्व घोषणा कर दिया। तलाक के भय से परेशान सुमय्या द्वारा पति रिजवान, सास रेशमा मोमिन, ससुर अब्दुल रहमान मोमिन, देवर जाफर उर्फ़ मिराज के विरुद्ध आपराधिक मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।
पत्नी को तीन तलाक देना पति को पड़ा भारी, पत्नी की शिकायत पर पति के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,कल्याण रोड नवी बस्ती नेहरू नगर निवासी सुमय्या का विवाह शास्त्री नगर निवासी रिजवान अली मोमिन के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाह के उपरान्त ससुराल वालों द्वारा सुमय्या से सोफा, कलर टीवी, स्कूटी आदि सामान लाए जानें का निरंतर दबाव बनाया जा रहा था और सुमय्या द्वारा इंकार किए जानें पर मारपीट गाली-गलौज पति रिजवान व सास रेशमा मोमिन द्वारा प्रतिदिन दिया जाना आम बात हो गई थी। विवाहिता सुमय्या द्वारा ससुराल से सामान नहीं लाए जानें से नाराज पति रिजवान नें अपनें भाई शहवाज के सामनें पत्नी सुमय्या को एक ही बार में 3 बार तलाक-तलाक-तलाक कह कर वैवाहिक जीवन खत्म किए जानें की 4 दिन पूर्व घोषणा कर दिया। तलाक के भय से परेशान सुमय्या द्वारा पति रिजवान, सास रेशमा मोमिन, ससुर अब्दुल रहमान मोमिन, देवर जाफर उर्फ़ मिराज के विरुद्ध आपराधिक मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook