Ads (728x90)

-
भिवंडी के चर्नीपाडा स्थित ओम रेसिडेंट बिल्डिंग में अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी दल की बैठक दल के संस्थापक/रा.अध्यक्ष संजय देशपांडे की अध्यक्षता में हुई । बतादें कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार ओह्वाल , संपर्क प्रमुख प्रदीपकुमार गायकवाड़ , राष्ट्रीय सलाहकार हीरालाल यादव , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लालचंद यादव , सूरज लोक समाचारपत्र के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , जय महाराष्ट्र आटा चक्की चालक मालक संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव , उपाध्यक्ष लल्लन यादव , पप्पू यादव , शिवकुमार चौबे , राधेश्याम यादव , सुनील यादव नागेन्द्र गौतम आदि लोग उपस्थित थे । अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय देशपांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें देश से भ्रष्टाचार मिटाना बहुत जरुरी है । नवयुवकों को स्वरोजगार व नौकरियों में भर्ती किया जाना चाहिए । सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण करके बेरोजगारी को बढावा देने का काम कर रही है जिसे हम इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमारा दल देश में हो रहे २०१९ के लोकसभा चुनाव में सभी प्रदेशों में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान उतारेगा । इस बैडक का आयोजन अंबिका गौतम ने किया था ।

Post a Comment

Blogger