-
भिवंडी शहर के अशोक नगर क्षेत्र स्थित ग्राउंड में आत्मप्रकाश जनकल्याण सत्संग समिति, भिवंडी की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत सत्संग समारोह के समापन के बाद भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ उमडी थी। दोपहर से शाम तक भक्तों का महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए तांता लगा रहा ।पूर्व 17 वर्षो से हो रही कथा के प्रमुख कथाकार श्री परम पूज्य परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज (काशी) के शिष्यों के अलावा कथा श्रवण करने वाले भक्तों ने भी बड़ी संख्या में महाप्रसाद ग्रहण किया। संस्था के अध्यक्ष संजय पाटिल के आयोजन की भक्तों ने भूरि- भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम और भंडारे को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल, बाबाजी गुप्ता कैटरर्स, ओम प्रकाश चौबे, नंदलाल केसरवानी, डॉ जय राम गुप्ता, श्री कृष्णचंद्र जायसवाल, दीपक पाटिल, मानिकचंद तिवारी, रामप्रकाश चौधरी, बनारसी लाल केसरवानी, नरसी भाई पटेल तथा अनिल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment
Blogger Facebook