-
मुंबई के कोरस इंडिया कंपनी द्वारा पनवेल में बालग्राम अनाथालय के बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा में लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया था। उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सहभागी विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। उक्त स्पर्धा को सफल बनाने के लिए कंपनी के व्यवस्थाप अनुप प्रकाश चंदने ने अथक प्रयास किया है, तथा बालग्राम के रेकटर विनायक पाटिल ने विशेष सहकार्य किया ,अभय झेमसे ने बच्चों को डेमो सहित चित्रकला का गुण दिया। उक्त कार्यक्रम में मयुरी चंदने ,अनुराधा चंदने ,प्रकाश चंदने ,कंपनी के जॉन सेम्युयल ,विनायक वेटेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे।
मुंबई के कोरस इंडिया कंपनी द्वारा पनवेल में बालग्राम अनाथालय के बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा में लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया था। उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा सहभागी विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। उक्त स्पर्धा को सफल बनाने के लिए कंपनी के व्यवस्थाप अनुप प्रकाश चंदने ने अथक प्रयास किया है, तथा बालग्राम के रेकटर विनायक पाटिल ने विशेष सहकार्य किया ,अभय झेमसे ने बच्चों को डेमो सहित चित्रकला का गुण दिया। उक्त कार्यक्रम में मयुरी चंदने ,अनुराधा चंदने ,प्रकाश चंदने ,कंपनी के जॉन सेम्युयल ,विनायक वेटेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook