Ads (728x90)

-
भिवंडी शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता परवेज खान (पी‌ के) को अॉल इंडिया कौमी तंज़ीम संगठना का भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।गौरतलब है कि संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर तथा महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री मुनाफ हकीम व कोंकण विभाग अध्यक्ष आफ़ताब शेख के हाथों नियुक्त पत्र प्रदान किया गया‌। संगठना के नव नियुक्त भिवंडी शहर अध्यक्ष परवेज खान ने अपने वरिष्ठों को आश्वासन देते हुए कहा कि भिवंडी शहर में सर्व जाति व समाज के लोग रहते है ।और हिंदू मुस्लिम एकता भिवंडी की मिशाल है, शहर में सभी लोग एकसाथ मिलजुलकर रहते हैं हम शहर में कौमी एकता का और विस्तार करेंगे । परवेज खान की नियुक्ति  पर शहर के  सामाजिक संगठना व समर्थकों द्वारा बधाई दी गई ।वहीं पर पूर्व मंत्री मुनाफ हकीम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परवेज खान की सक्रियता को देखते हुए इन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि‌ वह इस संगठना में सब को जोड़कर चलेगें और साथ ही  सगंठना को मजबूत व विस्तार करेंगे।

Post a Comment

Blogger