विद्यार्थियों को सर्वगुण संपन्न इस प्रकार की शिक्षा देकर अपनी शैक्षणिक जवाबदारी पूरी निष्ठा से निभाने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन देने के लिए सावित्रीबाई फुले व राजमाता जिजाऊ जयंती के उपलक्ष्य में तालुुुक़ा केे पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले दाभाड शैक्षणिक केंद्र में शिक्षकोंं का सम्मान समारोह का आयोजन केंद्रप्रमुख शामसुंदर दोंदे के मार्गदर्शन में कियाा गया।उक्त अवसर पर शिक्षकों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए स्व.विठ्ठल ठाकरे के स्मरणार्थ प्रति वर्ष दाभाड केंद्र में उत्कृष्ट काम करने वाले दो शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरष्कार दिया जाता है।इसी क्रम में चौथे वर्ष जि.प.स्कूल.कोटाची जांभिवली स्थित शिक्षिका माधुरी कुबल व जि.प.स्कूल.दाभाड स्थित के शिक्षक उदय पाटिल को आदर्श शिक्षक पुरस्कार देेकर सम्मानित किया गया है।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त केद्रप्रमुख ब.बा.जाधव थे। उक्त समारोह में शिक्षक सुधीर पाटिल व शिक्षिका अश्विनी गावित ने अपनी यादों को दोहराते हुए अपना मनोगत व्यक्त किया। विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण काार्य शिक्षक सदैव करते हैं। शिक्षक समाज के लिए केंद्र बिंदू हैं और शिक्षकों के मनोबल को बढाना यह हम सभी की जवाबदारी है इस प्रकार की प्रतिक्रिया दाभाड केंद्र के केंद्रप्रमुख शामसुंदर दोंदे ने प्रस्ताविक में व्यक्त किया। पुरस्कार के पीछे भावना व महत्त्व व उद्देशय पर सुशांत ठाकरे ने प्रकाश डाला।उक्त अवसर पर दाभाड ग्रुप ग्रामपंचायत उपसरपंच बालकृष्ण जाधव,भाई पाटिल,यशवंत म्हसकर,रामचंद्र भोईर,सुशांत ठाकरे, मनिषा धनगर,माधुरी कुबल,प्रवीण जिज्ञासू,उदय पाटिल,समृद्धी ठाकरे,मुख्याध्यापक,शिक्षक, कर्मचारी व क्षेत्र के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भगवान पाटिल ने किया।
Post a Comment
Blogger Facebook