Ads (728x90)

-
नूतन वर्ष को ध्यान में रखते हुए  आदिवासी विकास विभाग एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प शहापूर व जनकल्याण आदिवासी सामाजिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को भिनार जकात नाका स्थित आयोजित किए गए कार्यक्रम में आदिवासी लाभार्थियों को केंद्रवर्ती अर्थसंकल्प योजनाअंतर्गत आर्थिक सहायता का वितरण किया गया।उक्त अवसर पर भिवंडी पं.स.सभापति रविना जाधव ,पूर्व सभापति मोतीराम  चोरघे ,भाजपा तालुका अध्यक्ष पी. के.म्हात्रे ,प्रकल्प अधिकारी अरुण कुमार जाधव ,गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के ,जि.प.सदस्य दयानंद पाटिल ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनाथ पाटिल ,पं. स. सदस्य रंजना उघडा,भाजपा किसान आघाडी जिलाध्यक्ष यशवंत सोरे ,उपाध्यक्ष बालकृष्ण ठाकरे ,लक्ष्मण गोष्टे ,दशरथ पाटिल ,भाजपा ओबीसी सेलचे अध्यक्ष हरिश्चन्द्र भोईर ,पूर्व सरपंच  विलास भोईर आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त अवसर पर उपस्थित मान्यवरों को महादेव घाटाल के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन्हें बधाई दी। इस कार्यक्रम में जनकल्याण आदिवासी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तथा प्रकल्प स्तरीय आढावा समिति सदस्य महादेव घाटाल के प्रयासों से भिवंडी तालुुका के आदिवासियों को एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प के माध्यम से विविध योजनांतर्गत अर्थसहायता मंजूर की गई है।इस  निधि का वितरण लाभार्थियों को किया गया है।जिसमें चिंबीपाडा स्थित एकविरा स्वयं सहायता बचत गट का सॅनिटरी पॅड तैयार करने की मशीन व कच्चा माल खरीदने के लिए ४ लाख ४१ हजार रुपये अनुदानित अर्थसाहाय उपलब्ध कराया गया है। तथा बकरी पालन हेतु २० लाभार्थियों को प्रत्येक को ४० हजार रुपये ,बुरुड काम के लिए ६० लाभार्थियों को प्रत्येक को १० हजार रुपये ,मछली मारने वाली जाल खरीदने के लिए ७० लाभार्थियों को प्रत्येक को १२ हजार रुपये ,कन्यादान योजना अंतर्गत ४५ जोड़ी को प्रति जोडी को १० हजार रुपये तथा ठक्कर बाप्पा योजना अंतर्गत मोहंडूल ग्रामपंचायत में सीमेंट कांक्रीट रास्ते के लिए ७ लाख ५० हजार ,भिनार ७ लाख ५० हजार ,ब्राम्हणगांव १५ लाख , पाये स्थित रास्ते के लिए  ५ लाख तथा मंगल कार्यालय निर्माण के लिए ७ लाख ५० हजार ,गाणे स्थित सीमेंट कांक्रीट रास्ते हेतु १२ लाख ५० हजार रुपये की निधि  मंजूर हुई है इस निधि का वितरण मान्यवरों के शुभहस्तों किया गया है।                 
Attachments area

Post a Comment

Blogger